Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

लावालौंग  में (नवरात्र)दुर्गा पूजा को लेकर निकाले गए फ्लैग मार्च,दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन है मुस्तैद हर पहलुओं पर रखी जा रही है, पैनी नजर

लावालौंग:  लावालौंग  में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला फ्लैग मार्च में वशिष्ठ नागरिक और पुलिस प्रशासन दोनों शामिल थे फ्लैग मार्च का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी विपिन कुमार भारती कर रहे थे। मार्च में थाना प्रभारी अविनाश कुमार,SI रोहित कुमार, SI  विकास सेठ, तथा एएसआई के साथ-साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च  लावालौंग के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया गया। फ्लैग मार्च पर्व के पूर्ण विश्वास बहाली को लेकर निकल गया। ताकि (पर्व ) पूजा शांति और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके। गौरतलब है, कि शारदीय नवरात्रा पूर्ण रूप से शुभारंभ हो गया है, जिसमें विभिन्न पूजा पंडालों में माता की पूजा अर्चना की जा रही है। हर तरफ भक्ति, आस्था का सैलाब उमड़ रहा है, जिसे लेकर पूजा समिति और प्रशासन को सक्रिय देखा जा रहा है।

मो० साजिद लावालौंग

Leave a Response