Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, July 7, 2025
Chatra News

तेज बारिस से कच्चा मकान गिरकर हुई धरासाही,बाल बाल बचे परिजन।

प्रतापपुर /चतरा : प्रखंड के योगियारा पंचायत के भलुवाही गांव में मंगलवार संध्या हुई मुसलाधार बारिस से एक कच्चा मकान क्षतिग्रस्त होकर धरासाही हो गया।कच्चा मकान मे रह रहे भुक्तभोगी के परिजन बाल बाल बच गये । कच्चा मकान भलुवाही गांव निवासी दिलखुश चौरसिया
पिता स्व मिथलेश कुमार का बताया जा रहा है।मौके पर सूचना पाकर पंचायत के मुखिया आशिष भारती, पं समिति सदस्य शंभु पासवान, उपमुखिया उमेश कुमार ने बरसात से हुये क्षतिग्रस्त कच्चे मकान का स्थल निरीक्षण किया ।मौके पर भुक्तभोगी व उसके परिजनो ने बताया कि वे काफी गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर हैं।मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर गुजारा करते हैं।उन्होंने बताया की हमें अबतक सरकार के द्वारा पीएम आवास का लाभ नही दी गई है।जर्जर मकान में रहकर गुजारा कर रहे थे।मकान क्षतिग्रस्त होने पर गांव के ही कल्लु प्रजापति के मकान में सर छुपाये हुये हैं।मेरे साथ मेरी मां आशा देवी, पत्नी अनिता देवी वृद्ध नानी व चार बच्चे रहते हैं।घर क्षतिग्रस्त होने से बच्चो सहित परिवार के अन्य सदस्यो को रहने,सोने,खाना बनाने में काफी कठिनाई हो रही है। भूक्तभोगी ने मुआबजे की मांग करते हुये तत्काल सहयोग करने की अपील किया है।वही मुखिया आशिष भारती, पंचायत समिति सदस्य शंभु पासवान, उपमुखिया उमेश कुमार ने भूक्तभोगी को प्रखंड प्रशासन व जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर सहयोग व सरकार के द्वारा लाभ दिलाने को कहा है।वही बीडीओ मूरली यादव, सीओ जुल्फिकार अंसारी ने बताया कि स्थल निरीक्षण कर भूक्तभोगी को सरकारी लाभ दिया जाएगा । मौके पर मुखिया आशिष भारती, पं स शंभु पासवान, उपमुखिया उमेश कुमार के आलाबे बिपिन पासवान, जितेन्द्र गुप्ता ,ईश्वरी यादव, श्याम प्रजापति, सुरेश प्रजापति, भोला प्रजापति, गुलाबचंद मिस्स्री,अशोक कुमार,शैलेश पासवान सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Response