Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

नशे में धुत शराबी पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर किया हत्या।

गिद्धौर /चतरा : थाना क्षेत्र के पहरा पंचायत अंतर्गत पाण्डेटोला गांव के नशे में धुत्त एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की हत्या टांगी से मार कर हत्या कर दिया।घटना रविवार की दोपहर बरटा गांव के पाण्डेयटांड की है।मृतक की पहचान गांव के हीं रीना देवी लगभग 45 वर्ष के रूप में हुई है।पुलिस ने मृतक का शव उसके घर से बरामद किया.साथ ही आरोपी पति राजदेव उर्फ राजो भुइयां को गिरफ्तार कर लिया।बताया गया कि रविवार को दोपहर लगभग एक बजे दोनों पति पत्नि जंगल जा रहे थे। रोगोटांड़ बिचली नदी के पास जैसे ही पहुंचा तो पति पत्नी के बीच नोक झोंक हुवा और पति ने कुल्हाड़ी से मार कर पत्नी की हत्या कर दिया।घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त टांगी,खून से सने कुछ कपड़े व घटनास्थल से मिट्टी में लगा खून पुलिस ने बरामद किया है.पुलिस आरोपी को थाना में लाकर मामले से जुड़े कई बिंदुओं पर पूछ ताछ कर रही है.ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव एसआई विजय कुमार गुप्ता व दलबल के साथ पाण्डेटांड़ पहुंचे.ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली.ज्ञात हो कि आरोपी पहले पुलिस को इधर उधर की बातों में भटकाता रहा.लेकिन कड़ाई से पूछ ताछ के क्रम में उसने घर मे छिपा कर रखे हत्या में प्रयुक्त टांगी को बताया घटना में प्रयुक्त सामग्री को पुलिस ने दर्ज किया और शव को अपने कब्जे में कर लिया।

Leave a Response