जिला परिवहन पदाधिकारी ने सिमरिया प्रखंड में संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक,योजनाओं की समीक्षा एवं स्थल निरीक्षण


Chatra : उपायुक्त शश्रीमती कीर्तिश्री जी के निर्देशानुसार आज जिला परिवहन पदाधिकारी सह सिमरिया प्रखंड नोडल पदाधिकारी श्री इन्द्र कुमार द्वारा सिमरिया प्रखंड सभागार में सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रखंड में संचालित विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर श्री कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, समयबद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने लंबित कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक के पश्चात उन्होंने मौके पर पहुँच कर विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान योजना बोर्ड, गुणवत्ता मानक, कार्य प्रगति आदि बिंदुओं का गहन अवलोकन किया गया। इस दौरान कल्याण विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गई। श्री इन्द्र कुमार ने संबंधित विद्यालयों में जाकर यह जांच किया कि छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त हो रही है या नहीं। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता की जानकारी ली। साथ ही, शिक्षा विभाग से संबंधित रेल योजना (Rail Yojana) के क्रियान्वयन की स्थिति का भी जायजा लिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर से लगातार निगरानी एवं फील्ड विजिट के माध्यम से योजनाओं की पारदर्शी एवं सुचारु क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि आमजन को इनका वास्तविक लाभ मिल सके।