Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

जिले में वित्तीय समावेशन को लेकर आयोजित की गई जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक

Chatra : उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में अपर समाहर्ता श्री अरविंद कुमार की अध्यक्षता में स्पेशल कैंप हेतु जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्तीय साक्षरता (Financial Inclusion) के तहत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित करने की योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। यह विशेष शिविर 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। अपर समाहर्ता ने जिला अग्रणी प्रबंधक (LDM) को निर्देशित किया कि इस शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के अंतर्गत खाता खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) के लिए अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त किए जाएं, जिससे आमजन इन योजनाओं का सीधा लाभ उठा सकें। बैठक में यह भी तय किया गया कि शिविर आयोजन के दौरान बैंकों, बीमा एजेंसियों एवं संबंधित विभागों का सक्रिय सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में शिविरों की कार्यवाही संपन्न होगी।अपर समाहर्ता ने सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर जनजागरूकता एवं सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, विभिन्न बैंक प्रतिनिधि, नाबार्ड के अधिकारी, सामाजिक सुरक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Response