

Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत सभी इकाइयों की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने, छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में गुणवत्ता लाने और विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए तथा लापरवाही पाए जाने पर कड़ी फटकार भी लगाई। बैठक में सबसे पहले सावित्रीबाई फुले योजना की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इस योजना के तहत पात्र छात्राओं का नाम ई-विद्यावहिनी पोर्टल पर एक सप्ताह के भीतर पूर्ण रूप से दर्ज कर लिया जाए। इसी तरह, जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 नामांकन परीक्षा में अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया। इसके लिए सभी प्राथमिक, मध्य और उत्क्रमित मध्य विद्यालयों से कक्षा 5 में पढ़ने वाले कम-से-कम पाँच-पाँच छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य करने का आदेश दिया गया। इसके साथ ही जिले में संचालित गैर-मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को एक सप्ताह के भीतर आरटीई से संबद्ध कराने का सख्त निर्देश दिया गया। बैठक में यह बात सामने आई कि हंटरगंज प्रखंड के साधनसेवियों द्वारा विद्यालयों का अपेक्षित अनुश्रवण नहीं किया जा रहा है। इस पर नाराज़गी जाहिर करते हुए उपायुक्त ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई और उनका मानदेय तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का निर्देश दिया।
बैठक में पी.एम. श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय योगियारा के कमजोर प्रदर्शन पर भी चिंता जताई गई। जिला रेल परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने के कारण विद्यालय प्रशासन को फटकार लगाई गई और स्पष्ट चेतावनी दी गई कि आगामी परीक्षाओं में सुधार नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में सभी विद्यालयों को नर्सरी के साथ समन्वय स्थापित कर प्लांटेशन ड्राइव को गति देने का निर्देश भी दिया गया। इसके अतिरिक्त, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (KGBV) के लिए अलग से पोर्टल तैयार कराने का निर्देश जारी किया गया। वहीं, प्रखंड स्तर पर एम.आई.एस. समन्वयकों द्वारा पुस्तक वितरण कार्य पोर्टल पर प्रविष्टी पूर्ण नहीं कराये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए उनका मानदेय भी रोक दिया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला रेल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सभी विद्यालयों को उपस्थिति एवं परिणाम में सुधार का सख्त निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि वर्स्ट स्कूलों की पहचान कर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला रेल परीक्षा में लगातार 30 दिनों से अनुपस्थित बच्चों की सूची तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराने को कहा गया। इसी प्रकार, KGBV विद्यालयों में इंटर-मीट आयोजित कराने और रिक्त सीटों पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर नामांकन पूर्ण कराने का निर्देश भी दिया गया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी प्रखंड साधनसेवियों से विद्यालयों में अधिष्ठापित लैब की सत्यापन व क्रियाशीलता संबंधी प्रतिवेदन तीन दिनों के अंदर मांगा जाएगा। साथ ही सभी विद्यालयों में आगामी विज्ञान प्रदर्शनी व जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता की तैयारी समय रहते सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
अंत में उपायुक्त ने कहा कि अगली बैठक में जिला रेल परीक्षा में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता स्वीकार्य नहीं होगा और विभागीय योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत बच्चों तक पहुँचना चाहिए।
बैठक में ये रहे उपस्थित
समीक्षात्मक बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी बिनोद कुमार, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तथा सभी वार्डेन-सह-शिक्षिका, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।