

Chatra : उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी गुरुवार की शाम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंची। इस दरम्यान उन्होंने रोस्टर पंजी, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, आईसीयू, एक्सरे रूम, अल्ट्रासाउंड, ऑपरेशन थिएटर, पेयजल, साफ सफाई, चिकित्सकों व दवाओं की उपलब्धता आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल प्रबंधक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. दिनेश प्रसाद को देश में बढ़ रहे कोरोना के मरीजो को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारी दुरूस्त करने की बात कही साथ ही अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम, जीएनएम की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अस्पताल में मैन पावर समेत अन्य कमी से होने वाले परेशानी से अवगत कराने को कहा। ताकि सभी संसाधनो को दुरूस्त कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। मौके पर उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहुर आलम, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मनीष लाल, समेत कई चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित थे।