Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

उपायुक्त अबु इमरान ने आगामी लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी के साथ साथ जिला समन्वय समिति की बैठक की। 15 नवम्बर से  29 दिसम्बर 2023 तक चलने वाले आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिये गए कई निदेश।

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त चतरा अबु इमरान की अध्यक्षता में आगामी लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी एवं जिला समन्वय समिति, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व अन्य सभी विकास तथा कल्याणकारी योजना की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चतरा अबु इमरान ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत किए जा रहे कार्यों, लोक सभा चुनाव 2024 से संबंधित की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए कई महत्वपूर्ण निदेश दिए। इसके पश्चात जिला समन्वय समिति की बैठक प्रारंभ की गई। जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बाबा साहब भीम रावं अम्बेडकर आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संर्वधन योजना समेत अन्य योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण राज्य समेत जिले में भी संचालित होनेवाली आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार के तीसरे चरण के कार्यक्रम दिनांक-15 नवम्बर से 29 दिसम्बर 2023 तक संचालित की जाएगी। इसे लेकर उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आम जनों को दिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों से अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले जैसे मयूटेशन, भूमापि, लगान रसीद तथा ऑनलाईन रिकार्ड में सुधार करने से संबंधि तमामले, आय,आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वनपट्टा और व्यक्तिगत वनपट्टा के लिए संबंधित एफआरसी के आवेदन, आम जनों से सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके साथ-साथ सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के आवेदन लिए जाएंगे और उन्होने कहा कि लाभुकों के बीच कैंप में ऑन स्पॉट परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जाएगा इसके लिए सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी पूरी तैयारी पूर्ण कर लें। यह सुनिश्चित करें कि अबुआ आवास योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को कैंप के माध्यम से मिले इसके लिए पंचायत स्तर पर लगाए जाने वाले कैंप में अबुआ आवास योजना का स्टॉल अलग से लगायेंगे और पर्याप्त मात्रा में इससे जुड़े आवेदन स्टॉल में उपलब्ध रखेंगे। साथ ही साथ व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम जनों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के निर्माण हेतु कहा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संबंधित अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करें और बिरसा सिंचाई कूप संर्वधन योजना के लक्ष्य को भी पूर्ण करें। इसकी समीक्षा एक सप्ताह के बाद की जाएगी। समीक्षा के क्रम में जिन प्रखण्डों की प्रगति धीमी देखी जाएगी उनपर जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक के अंत में उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को संचालित योजनाओं को पूर्ण करने में आनेवाली कठिनाईयों से संबंधित जानकारी साझा करने हेतु आमंत्रित किया गया। उन्होने कहा किसी भी परिस्थिति में जन कल्याणकारी योजना व विकास योजना लंबित न रहे सभी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं को पूर्ण कराएं। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मण्डल, निदेशक डीआरडीए अरूण कुमार एक्का, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिन्द्र भगत, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकाीर समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response