

गिद्धौर/चतरा : प्रखंड के मंझगांवा पंचायत स्थित घटेरी गांव के उद्दीन मियां के पुत्र मो. एहसान(58) की मौत सऊदी अरब में हो गई। एहसान की मौत पिछले 15 जुलाई को ही हुई है।मौत हृदय गति रुक जाने के कारण बताया जा रहा है।बताया जाता है कि एहसान सऊदी अरब में ड्राइवर का काम करता था। वह पिछले करीब 10 से 12 वर्ष से सऊदी में काम कर रहा था।एहसान की मौत की खबर के बाद घटेरी गांव में मातम छाया हुआ है।परिजन शव अपने मुल्क आने का इंतजार कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ एहसान के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वहीं रविवार को उप प्रमुख प्रितम कुमार यादव ने मृतक के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दिया जबकि हरसंभव मदत करने का आश्वासन दिया।मौके पर पंचायत सचिव दिगम्बर पांडेय भी उपस्थित थे।
add a comment