

लावालौंग /चतरा : प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौंक महेश मेडिकल के सामने सोमवार को दीपक केक शॉप एंड गिफ्ट हाउस का उद्घाटन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के बुजुर्गों और गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दुकान का शुभारंभ किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक मिष्ठान भण्डार सह शॉप के दादी दखिया देवी, रामाकांत पाठक,सुबोध कुमार साहु,सुरेश साहू,अर्जुन प्रसाद केशरी,बिजय साहु, मो० हसीब, रमेश कुमार राम, शामिल रहे।इनके अलावा जितेंद्र सोनी, शंभू साहू, दीपक ठाकुर सहित कई महिलाएं लोग भी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि दीपक केक शॉप एंड गिफ्ट हाउस के खुलने से क्षेत्र के लोगों को विभिन्न अवसरों के लिए स्वादिष्ट केक और उपहार की सुविधा आसानी से मिल सकेगी। साथ ही स्थानीय स्तर पर व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।उद्घाटन के दौरान एक उत्सव जैसा माहौल रहा और लोगों नें नव व्यवसाय की सफलता की शुभकामनाएं दीं।
रिपोर्टर मो० साजिद