चतरा जिला डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पंकज यादव व मोनू रजक को प्रधान सचिव बनाया किया बता दे की पूर्व डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी के इस्तीफा के बाद एक तदर्थ जिला कमिटि का गठन करते हुए सभी प्रखण्ड कमिटियों को पुनर्जिवित किया गया जो जिले और प्रखण्ड के बिक्रेताओं की समस्याओं का समाधान करेगी और एक अच्छा मैसेज बिक्रेताओं के साथ प्रशासन तक भी जा पायेगा। बतादें की लगभग सभी प्रखण्डों के प्रतिनिधियों से गहन चिंतन करने के पश्चात संगठन हित में इन प्रस्तावों को स्वीकार योग्य मानते हुए निम्नलिखित निर्णय लिया की सभी प्रखण्ड कमिटि और नगर कमिटि अगले निर्णय तक कार्यरत रहेंगी। वहीं पंकज कुमार दूबे, चतरा के संरक्षण में पाँच सदस्यों की एक तदर्थ कमिटि का गठन जिला स्तर पर किया गया जिसमे जिलाध्यक्ष पंकज यादव, चतरा ग्रामीण, उपाध्यक्ष परमानंद पाण्डेय, टंडवा,महासचिव मोनू रजक, चतरा नगर,विशेष आमंत्रित सदस्य तापेश्वर पाण्डेय सिमरिया,विशेष आमंत्रित सदस्य श्री सीताराम डांगी, पत्थलगट्टा को बनाया गया
add a comment