सीआरपीएफ ने वृहद वृक्षारोपण कर एक हजार वृक्ष लगाए,हमारे देश के नौजवान सिर्फ सरहद पर ही नहीं बल्कि मेरे आस पास भी तथा अच्छे वातावरण का भी ध्यान रखते हैं



लावालौंग:प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौंक के समीप स्थित सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन ने शुक्रवार को औषधीय पौधे तथा फलदार वृक्ष का वृहद वृक्षारोपण किया। साथ ही साथ ग्रामीणों के बीच सैकड़ों पौधे का भी वितरण किया। यह वृक्षारोपण 11वी वाहनी कमांडेट के कमांडेंट श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश में किया गया। जिसका नेतृत्व 11 वीं निरीक्षक विश्वकर्मा तथा निरीक्षक हीरालालशाह, ललन कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से किया। उक्त विषय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ कैंप परिसर एवं इसके इर्द-गिर्द विभिन्न पौषधीय प्रजाति तथा फलदार वृक्ष के रूप में के एक हजार वृक्ष लगाए गए।वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कमांडर निरीक्षक विश्वकर्मा नें कहा कि आज के जनसंख्या के बढ़ते दौर एवं औद्योगिकरण के दौर में तेजी से वनों एवं वृक्षों का विनष्टिकरण किया गया है। जिससे पर्यावरण में असंतुलन की संभावना उत्पन्न हो चुकी है। अगर देश का एक एक नागरिक इस पर पहल न करें तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे आने वाले पीढ़ियों को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में हीरालाल शाह,ललन कुमार,रंजन कुमार समेत अन्य जवानों नें अहम भूमिका निभाई।
मो० साजिद