Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, December 25, 2024
Chatra News

CRPF ने प्रखण्ड कार्यालय परिसर में अमृत कलश यात्रा महोत्सव का किया भव्य आयोजन

लावालौंग: प्रखण्ड मुख्यालय क्षेत्र अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत  सोमवार को लावालौंग प्रखण्ड कार्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीआरपीएफ 190 बटा0 के कमाण्डेन्ट श्री मनोज कुमार के दिशा-निर्देश में A/11  बटालियन के  सहायक   कमांडेंट  प्रशांत गणेश  हुंकरे के नेतृत्व में  कार्यक्रम आयोजित कर पवित्र मिट्टी को गांव से एकत्रित कर उसे कलश में संग्रहित किया गया। जिसमें सीआरपीएफ के  जवानों द्वारा लाए गए । कलश में गांव के स्कूली बच्चों,गांव के महिला,पुरुष व जनप्रतिनिधियों ने पवित्र मिट्टी को भरा। इस दौरान सीआरपीएफ A/11बटालियन के सहायक कमांडेंट प्रशांत गणेश हुंकरे ने कहा कि हम जहां रहते हैं वहां की मिट्टी हमें अपने प्राणों से भी प्यारी है। इस बात का एहसास दिलाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा यह कार्यक्रम प्रत्येक देशवासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे कार्यक्रमों से व्यक्ति के अंदर अपने जन्मभूमि के प्रति प्रेम को दर्शाता है। मौके पर लावालौंग प्रखण्ड के प्रमुख मनीषा देवी, मुखीय संघ अध्यक्ष राजेश कुमार साहू,लावालौंग पंचायत मुखिया नेमन भारती, अमीत कुमार चौबे,उपमूखिया रीता देवी,  उपमुखिया पति सह समाजसेवी मुकेश कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, पंचायत समिति सदस्य सह समाजसेवी अशोक कुमार यादव, वार्ड सदस्य नरेश कुमार राम, मो० मुमताज़ अंसारी, प्रखण्ड कार्यालय के बीपीओ, जेई, पंचायत सचिव तथा कई पंचायत के रोजगार सेवक
  इंस्पेक्टर ललन कुमार रंजन, इंस्पेक्टर रामानन्द सिंह, सब इंस्पेक्टर नित्यानंद उपाध्याय, रमेश सिंह, सुरेश कुमार डागूर , रामनाथ बघेल, आशीष कुमार, हवालदार सज्जन कुमार सिंह, राजीव कुमार, धनंजय कुमार, रंजीत कुमार, काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित हुए।

मो० साजिद लावालौंग

Leave a Response