

Chatra : झालसा रांची के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चतरा के मार्गदर्शन एवं माननीय सचिव महोदय के नेतृत्व में (रविवार)दिनांक 07/09/2025 को लावालोंग प्रखण्ड के ग्राम कटिया में विधिक जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को नशा से होने वाले नुकसान, बचाव एवं लोगों को इसके तस्करी के खिलाफ आगे आकर जीवन बचाने को जागरूक किया गया। 15100नंबर तथा 1098नंबर के 14446 नशा उन्मूलन नंबर के बारे में जानकारी दी गई। जानकारी अधिकार मित्र अभिषेक कुमार ठाकुर, जनेश कुमार यादव और रविकांत कुमार , के द्वारा दिया गया। निःशुल्क विधिक सलाह एवं कानूनी सहायता केन्द्र पर उपस्थित होकर अपने कार्य करवाने की जानकारी दी गई।
*रिपोर्टर मो० साजिद*
add a comment