Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

उपायुक्त की अध्यक्षता में संपूर्णता अभियान 2024 का समापन समारोह सम्पन्न

Chatra : जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल, चतरा में आज संपूर्णता अभियान 2024 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले की उपायुक्त कीर्तिश्री ने की। यह विशेष अभियान जुलाई 2024 में आरंभ हुआ था, जो सितंबर 2024 तक सफलतापूर्वक चला। अभियान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं बुनियादी ढाँचे से जुड़े छह प्रमुख संकेतकों को शत-प्रतिशत संतृप्त करना था। इस दिशा में जिले के विभिन्न विभागों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों के समन्वित प्रयास से उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की गईं।
समापन समारोह के अवसर पर उन सभी अधिकारियों, कर्मियों एवं सहयोगियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अभियान के दौरान अपनी उत्कृष्ट सेवाएँ दीं। साथ ही, जिले में उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस विभाग तथा वन विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री ने अपने संबोधन में कहा कि संपूर्णता अभियान ने जिले में सेवा वितरण और योजनाओं के क्रियान्वयन की नई दिशा दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं आधारभूत संरचनाओं के क्षेत्र में हुए कार्य आने वाले समय में चतरा के विकास की मजबूत नींव सिद्ध होंगे। उन्होंने अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके योगदान की सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया।

पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार अग्रवाल ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान के माध्यम से शासन-प्रशासन की योजनाएँ आमजन तक तेजी से पहुँची हैं। समाज के विभिन्न वर्गों के बीच विश्वास और सहयोग की जो भावना जगी है, वह जिले को आगे बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण होगी। कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी (उत्तरी) श्री राहुल मीणा, वन प्रमंडल पदाधिकारी (दक्षिणी) श्री मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया श्री सन्नी राज समेत अनेक विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। समारोह में मंच संचालन प्रतिबिंब सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के उदय पांडे के द्वारा किया गया।

Leave a Response