

लावालौंग/चतरा: प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर जिसमे स्कूली बच्चों ने रखी अपनी आवाज।हेडूम पंचायत के मुखिया संतोष राम एवं पिरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो आकांक्षा कुमारी के संयुक्त प्रयास से यूएमएस कल्याणपुर विद्यालय परिसर में बाल सभा का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की समस्याओं, सुझावों और सपनों को पंचायत स्तर पर मंच प्रदान करना तथा उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ चेतना गीत और बालगीत के साथ हुआ। इसके बाद गांधी फेलोज द्वारा बच्चों के साथ संवादात्मक गतिविधियाँ कर आयोजन को रोचक बनाया गया।
“मन की बात बच्चों के साथ” कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने sticky notes पर अपनी समस्याएँ लिखीं। प्रमुख रूप से खेल सामग्री की कमी, मध्याह्न भोजन में गुणवत्ता की समस्या, स्कूल में पंखे और लाइट की अनुपलब्धता, पर्याप्त कक्षा-कक्षों का अभाव और बिजली की दिक्कत जैसी बातें सामने आईं। मुखिया श्री संतोष राम ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत और विद्यालय मिलकर बच्चों के लिए मासिक प्रतियोगिताएँ, करियर मार्गदर्शन सत्र और स्वच्छता अभियान चलाएँगे।इस बाल सभा में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अमरेश राजक, शिक्षक श्रश्री अशुतोष कुमार, श्री अशोक कुमार, श्री सुमन कुमार केशरी, एवं श्री प्रकाश ठाकुर की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। इसके अतिरिक्त पंचायत सदस्यों, अभिभावकों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।बाल संसद के बच्चों ने अपने सपनों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया तथा ‘स्वच्छता और बालिका सहभागिता’ विषय पर सामूहिक शपथ ली गई।मुखिया श्री संतोष राम ने बालिकाओं की शिक्षा, अधिकार और पंचायत स्तर पर सक्रिय भागीदारी की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।
यह बाल सभा बच्चों के सशक्तिकरण और पंचायत-विद्यालय समन्वय को और मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम सिद्ध हुई।
लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद