

लावालौंग: तमाम प्रखंड/ पंचायत सहित लोक आस्था का महापर्व छठ बहुत ही धुमधाम से पवित्र, शुद्धता, स्वच्छता सात्विकता,के साथ गांव टोला व छठघाटों की साफ सफाई व रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। एंव छठव्रती ठेकुआ प्रसाद अपने घरों में नेम निष्ठा से बनाए व केला ,नारियल ,पानी फल, सहित सभी फलों में अर्ध्य दिया गया। वहीं इस अवसर पर छठ पुजा समितियां विधि व्यवस्था में जुटे रहे, किसी प्रकार छठव्रतियों को कोई कष्ट न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया । वहीं छठव्रतियों व श्रद्धालुओं ने रविवार को डुबते सुर्य को प्रणाम कर अर्ध्य दिया। वहीं सोमवार को उषाकालीन भगवान सुर्य को उगते हुए को अर्घ्य देने के साथ ईख से बने मंडप में अपने स्थान पर पुरोहित द्वारा सुर्य भगवान व छठ मईया की महिमा की कथा सुनें आरती किए ।और यह चार दिवसीय अनुष्ठान उगते सुर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हो गया। लावालौंग प्रशासन ओर से नारियल, केला, सेव, संतरा ईत्यादि कई फलों का वितरण किया। वहीं छठपुजा शांति रुप से सम्पन्न कराने को लेकर विधि व्यवस्था का जायजा लेने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी विपिन कुमार भारती, एसआई रामाशीष शुक्ला, रोहित साव लावालौंग, बांदू, पारामातु, कटिया, कोलकोले, लमटा, टुंनगुन, हेडूम इत्यादि स्थानों पर प्रशासन छठघाटों का दौरा करते रहे, और छठ पुजा समिति को दिशा निर्देश दिए l
लावालौंग संवाददाता मो० साजिद