

चतरा एसपी लगातार अफीम तस्कर व अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहे हैं इसी कड़ी में चतरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है,बतादें की बिहार से AK-47 की गोलियां बेचने आए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 393 गोलियां, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी जप्त किया है। इस पूरे मामले की जानकारी चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक बिहार से मोटरसाइकिल पर अवैध AK-47 की गोलियां बेचने के लिए हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोसमाही लेंजवा रोड पर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर, पुलिस अधीक्षक ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कोसमाही लेंजवा रोड पर एक मोटरसाइकिल को रोका।मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई, जिसमें से एक के पास से 393 चक्र AK-47 की गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने मौके से एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल (BR02AW-4650) और एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन भी जप्त किया। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान रोशन कुमार (18), पिता महेंद्र पासवान, ग्राम कुठीलावा, जिला गया, बिहार के रूप में हुई है। इस संदर्भ में हण्टरगंज थाना काण्ड सं0-155/25 दर्ज कर धारा-25 (1-A)/26/35 आर्मस एक्ट काण्ड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से पुलिस ने अवैध हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके।