

चतरा। चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आज शुक्रवार को चतरा पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के बुच्चीडाढ़ी गांव से सुरेन्द्र कुमार नाम के एक अपराधी को एक देशी कट्टा और एक गोली के साथ गिरफ्तार किया।अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में चतरा एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी ने अपने घर में अवैध देशी कट्टा एवं गोली रखा हुआ है। सूचना का सत्यापन किया गया एवं त्वरित कार्रवाई करने के लिए चतरा के एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ग्राम-बुच्चीडादी पहुंचीं। टीम को देखते ही एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, जिसे खदेड़कर उसे हिरासत में ले लिया गया। उसकी निशानदेही पर उसके घर के कमरा में बॉक्स पलंग में छुपाकर रखा हुआ एक अवैध देशी कट्टा एवं गोली को बरामद कर विधिवत जप्त किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने सुरेन्द्र कुमार (20 वर्ष) पिता पृथ्वी गंझू कुंदा थाना क्षेत्र के बजराही गांव का रहनेवाला है। उन्होंने बताया कि आवश्यक पूछताछ के उपरान्त माननीय न्यायालय में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।छापामारी दल में चतरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बिपिन कुमार
सअनि जय प्रकाश कुमार सिंह और सदर थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।