Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

Chatra:-हत्या एवं दहेज हत्या के विभिन्न कांडो व फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

प्रतापपुर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर गोली कांड मारकर हत्या एवं दहेज हत्या के तीन आरोपियों गिरफ्तार कर मंगलवार को चतरा जेल भेज दिया गया ।।गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी हंटरगंज थाना क्षेत्र के दुमोहन गांव निवासी बब्लू यादव उर्फ डब्लू यादव उर्फ रामकृत यादव है वही दहेज को लेकर हत्या करने वाले प्रतापपुर थाना क्षेत्र के रबदा गांव निवासी मिठु भारती एवं पुत्र अमरजी भारती उर्फ अजीत भारती है।थाना कांड संख्या 14/17 में बब्लू यादव जोगिडीह पंचायत के रहने वाले लालु यादव को वर्ष 2017 मे गोली मारकर हत्या कर दिया था,तथा पांच वर्षो से फरार था।गुप्त सूचना पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । वही कांड संख्या 104/21 मे मिठु एवं अमरजी भारती को दहेज को लेकर महिला की हत्या कर दिया था। उक्त सभी आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।इस गिरफ्तार दल में थाना प्रभारी बिनोद कुमार,एसआई सत्यवान कुभंकार समेत जिला बल के जवान शामिल थे।

Leave a Response