चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को लगातार गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी कि हंटरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पण्डरी कला से अवैध गांजा का कारोबार बड़ी पैमाने पर हो रहा हैं।
सूचना का सत्यापन व आश्यक कारवाई हेतु मैं परीक्ष्यमान है पुलिस उपाधीक्षक सह थाना प्रभारी धंनजय राम, अंचल अधिकारी श्री मिथलेश प्रसाद, पु. नि. प्रमोद पाण्डेय, पु.अ.नि. सचिन कुमार दास, पु. अ.नि. निरंजन कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ ग्राम पण्डरी कला में प्रताप सिंह पिता स्व0 कमला सिंह के घर से 16 कि० ग्राम अवैध गांजा बरामद कर जप्त किया गया है तथा अभियुक्त प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
add a comment