Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

Chatra:-सेवा भाव समूह के द्वारा जरूरतमंद परिवार को श्राद्ध हेतु सामग्री उपलब्ध कराई गई

हंटरगंज प्रखंड के जोरी पंचायत के रबिदास टोला में मंगलवार को सेवा भाव समूह के सदस्यो के* *द्वारा एक निर्धन परिवार को जरूरत के अनुसार श्राद्ध कार्य के लिए श्राद्ध की सभी* *समाग्री उपलब्ध कराई गई ।इस संबंध मे सेवा भाव समूह के सक्रीय सदस्य एवं युवा* *समाजसेवी जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि रबिदास टोला निवासी ललन दास जिनकी उम्र 40* *साल थी, जिनकी मृत्यु दस दिन पूर्व हो गई थी एवं परिवार के लोगो को इनकी अंतिम* *क्रिया-कर्म करने के लिए श्राद्ध कार्य के लिए पैसे की बहुत अभाव थी।चूंकि यह परिवार बहुत ही* *निर्धन है इस परिवार मे इनके छोटे छोटे बच्चे हैं जिसकी सूचना जोरी* *निवासी सेवा भाव समूह के सक्रिय सदस्यो को हुई। इस कार्य के लिए मैने सेवा भाव समूह के सदस्यो को दिया तथा* *आपस मे निर्णय कर निर्धन परिवार को श्राद्ध के लिए समाग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।त्वरित कारवाई करते*

*सेवाभाव समूह के संस्थापक जितेंद्र पांडेय के निर्देशानुसार सेवा भाव समूह के सक्रिय सदस्य एवं जोरी पंचायत के समाजसेवी जितेंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व मे युवा साथियों के साथ इस जरूरतमंद परिवार को उनके अंतिम क्रिया कर्म हेतु जरूरत की सारी सामग्री(आंटा, चावल, दाल,तेल, मसाला,नमक, रीफाइन,आलु,हरि सब्जी, थाली,ग्लास इत्यादि) उपलब्ध कराई गई। मौके पर समाजसेवी सह युवा नेता जितेंद्र विश्वकर्मा ने निर्धन परिवार को इनके बच्चे को पढाई-लिखाई कार्य करने के लिए सेवा भाव समूह की ओर से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया ।इस निर्धन परिवार को सहयोग करने मे सेवा भाव समूह सक्रीय* *सदस्य सह उपमुखिया अभिनंदन* प्रजापति ,कष्ण कुमार पासवान ने बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दिया एवं आगे भी ऐसे* जरूरतमंद परिवार के लिए कार्य करने की बात कही। इस पुण्य कार्य के मौके पर नरेश दास, बिनोद दास, अवधेश दास,एमडी* नेसार,जगमोहन दास, राहुल कुमार साहू, मोहम्मद हैदर, अनिल प्रसाद केशरी, पवन दास, अनिकेत कुमार साहू समेत कई अन्य सेवा भाव समूह के सदस्य उपस्थित थे*

Leave a Response