Chatra:-सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ ने लगाया स्वास्थय शिविर ,गरीबो के बीच किया किट व समाग्री का वितरण
प्रतापपुर प्रखंड के लिप्ता हाई स्कूल परिसर के प्रांगन मे शनिवार को श्री मनोज कुमार कमांडेंट – 190 बटालियन सी आर पी एफ के दिशा निर्देशन में जी /190 के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सैकडो महिला, पुरूष ,बच्चे ,बुजूर्गो का चिकित्सा जॉच, ईलाज वाहिनी चिकित्सक एवं वाहिनी फार्मासिस्ट के द्वारा किया गया एवं मुफ्त दवाईयों का वितरण किया गया।इसके अलाबे सैकडो गरीब,असहाय , जरूरत मंदो के बीच रेडियों,कम्बल,सोलर,लालटेन,साडियां, बर्तन, खेल समाग्री के साथ अध्ययन व अन्य समाग्रियों का वितरण स्थानीय छात्र- छात्राओं व खेल खेलने वाले युवाओ मे वितरण किया गया । सभी जरूरतमंदो ने सीआरपीएफ से सामग्री प्राप्त करने के उपरान्त खुशी एवं आभार व्यक्त किया। इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारियो ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगो मे पुलिस एवं जनता के बीच बेहतर संबंध बनाने के साथ -साथ उनके जीवन स्तर को ऊंचा करना है। हम जवान केवल ग्रामीणो की सुरक्षा ही नही बल्कि उनकी मूलभूत सुविधाओ का भी ख्याल रखते है। शिविर को सफल बनाने मे सीआरपीएफ के उपकमानडेन्ड राजेश कुमार राय, डॉ अभिषेक पांडेय, समवाय कमांडर निरीक्षक खिलाडी ठाकुर एवं जी 190 समवाय एवं जी 190 के अन्य जवानो ने अहम भूमिका निभाई।इस कार्यक्रम व शिविर मे पंचायत के मुखिया प्रतिनीधि सुर्यदेव यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे सराहनीय योगदान दिया तथा पंचायत व आसपास के लिप्ता, बसबूटा ,बिलासपुर, हुमाजांग, झांटी, मरका, भौराज,नवरतनपुर, वंशी के सैकडो महिला, पुरूष व युवाओ के साथ सिविक एक्शन प्रोग्राम मे शामिल रहे । मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रणविजय सिंह सहित कार्यक्रम मे क्षेत्र के गरीब, असहाय, जरूरतमंद,युवा खिलाडी व ग्रामीण शामिल थे