Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

Chatra:-वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर के शहादत दिवस सदर प्रखंड चतरा के उंटा मोड़ में मनाया गया मुख्य अतिथि राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता

वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर के शहादत दिवस पर सदर प्रखंड चतरा के उंटा मोड़ में भोगता समाज विकास संघ के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सर्वप्रथम मंत्री श्री भोगता, समाज के प्रदेश अध्यक्ष साहेब राम भोगता, प्रधान महासचिव पारसनाथ भोगता, जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज भोगता, प्रदेश महासचिव बिनोद भोगता ने संयुक्त रूप से उंटा मोड़ स्थित भोगता समाज के धरोहर व समाज पथप्रदर्शक, बिहार विधानसभा में समाज से पहले विधायक स्व. महेंद्र सिंह भोगता के स्मारक पर माल्यार्पण किया। ततपश्चात सभी ने कार्यक्रम स्थल पर वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। वही संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आयोजन समिति ने मंत्री श्री भोगता समेत सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ, शॉल, पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने सभा को संबोधित किया। मंत्री सत्यानन्द भोगता ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा सबसे आवश्यक है। बिना शिक्षा के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। सभी को जागरूक होना होगा। भूखे भी रहना पड़े लेकिन अपने बच्चे बच्चियों को जरूर पढ़ाइये, शिक्षित बनाएं तभी समाज आगे बढ़ेगा।

Leave a Response