Chatra:-लावालौंग प्रखण्ड के कोलकोले उत्कर्मित उच्च विद्यालय में चावल हेरा फेरी का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत कोलकोले में स्थित उत्क्रमित हाई स्कूल में ग्रामीणों ने चावल की बोरी का हेरा फेरी का प्रधाना ध्यापक मो० हफिज पर लोगों ने लगाया। इसकी सूचना लावालौंग संवाददाता को ग्रामीणों ने दूरभाष के माध्यम से दीया। इसकी जानकारी जब प्रधानाध्यापक से संवाद दाता md. Sajid ने लिया तो उन्होंने बताया कि पूर्व में रह रहे प्रभारी के रूप में प्रधानाध्यापक से मुझे २ दिन पहले चार्ज मिला है, तथा बच्चों को सुखा चावल बाटने के लिए दो महीनों का लाया हूं। तथा और चावल आनी बाकी है।जो हेरा फेरी के का मामला है वह निराधार है,
*रसोइया* का भी कहना हुआ की मैं १० वर्षों से रसोइया का काम कर रही हूं, खाना मीनू चार्ट से ही बनाया जा रहा है,
add a comment