Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

Chatra:- मृतक के आश्रितों को मुआवजा राशि भुगतान हेतु उपायुक्त अंजली यादव ने सौंपा चेक।

चतरा:- सरकार के प्रधान सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड रांची द्वारा उग्रवाद हिंसा में मारे गये सात (07) सामान्य नागरिकों के आश्रितों को अनुग्रह-अनुदान भुगतान हेतु कुल-9,19,250-(नौ लाख उन्नीस हजार दो सौ पचास) रूपये का समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त अंजली यादव ने चेक सौंपा।

वित्तिय वर्ष 2021-22 के स्थापना व्यय बजट शीर्ष 2235-सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण-60-अन्य सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण कार्यक्रम 200-अन्य कार्यक्रम-05-दंगा से प्रभावित व्यक्तियों को राहत-06-अनुदान-49-आर्थिक सहायता अन्तर्गत प्राप्त आवंटन एवं सरकार के संयुक्त सचिव, गृह, कारा एंव आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड रांची का ज्ञापांक के आलोक में नीचे अंकित मृतक के आश्रितों को उनके नाम के सामने अंकित कॉलम में मुआवजा राशि भुगतान किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से नजारत उप समाहर्ता, राम नारायण खलखो, डीएसपी मुख्य, केदारनाथ राम समेत अन्य मौजूद थे।

स्व0 बासो गंझु-आश्रित पत्नी श्रीमती अंजु देवी

स्व0 मुन्ना उरांव-आश्रित पत्नी श्रीमती रीता देवी

स्व0 मुकेश कुमार यादव-आश्रित पिता श्री गुलाब यादव

स्व0 कृष्णा भुईयां -आश्रित पत्नी श्रीमती कमली देवी

स्व0 नागेश्वर उरांव-आश्रित पत्नी श्रीमती दुलकी देवी

स्व0 मंजीत गंझु-आश्रित पिता श्री लाटे गंझु

स्व0 लोचन गंझु-आश्रित पत्नी श्रीमती शांति देवी

Leave a Response