Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

Chatra:-बेटी पढाओ और बेटी बचाओ के सपने को पुरा करने के लिए विद्यालय में योग्य व विषयवार शिक्षको की प्रतिनियोजन जरूरी– आठवी कक्षा की छात्रा सोनी कुमारी।

प्रतापपुर प्रखंड के नावाडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के लगभग 400 छात्र व छात्राओ ने सोमवार को विद्यालय मे विषयवार शिक्षको की प्रतिनियोजन करने की मांग किया ।मौके पर विद्यालय की छात्र व छात्राओ मे सोनी कुमारी कक्षा आठवीं की छात्रा ने अपने उज्जवल भविष्य के साथ साथ पढने वाले सभी सहपाठियो के भविष्य को देखते हुये कही कि विद्यालय मे लगभग 400 छात्र व छात्राएं पढते हैं।लेकिन विद्यालय मे मात्र प्रधानाध्यापक प्रेम रजक एवं सहायक पारा शिक्षक अशोक कुमार शिक्षक के पद पर विद्यालय में पढाने का काम करते है।जब कि विद्यालय मे आठ कक्षाएं हैं।विषयवार शिक्षको की कमी के कारण पढाई नही हो पाती है,जिससे यहां के छात्र व छात्राओ व भविष्य खराब हो रहा है।हम सब आगे से पीछे की ओर जा रहे हैं।जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने है कि बेटी बढाओ व बेटी बचाओ ।शिक्षको की कमी से उनके सपने को साकार बनते नही दिख रहा है।विदयालय के छात्र व छात्राओ ने विद्यालय मे शिक्षको को प्रतिनियोजन करने के लिए चतरा डीसी अंजली यादव, डीएसई जितेन्द्र सिन्हा का ध्यान आकर्षण की मांग किया है।वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम रजक ने बताया कि विद्यालय में मात्र दो ही शिक्षक से कक्षाएं चलती है।इस संबंध में मुखिया, प्रबंधन समिति, एवं बुद्धजीवी अभिभावको व ग्रामीणो के द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर जानकारी दी गई है।लेकिन इस ओर अबतक पहल नही किया गया है ।जबकि झारखंड सरकार के द्वारा आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा लेने का निर्देश मिला है।वही विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमन्त यादव ने कहा कि विद्यालय के बच्चो के भविष्य को देखते हुये शिक्षको की आवश्यकता है।विद्यालय मे तत्काल एक से पांच के बच्चो को सेतू गाईड के बिन्दी कुमारी, टिन्कु कुमार एवं आलोक कुमार के द्वारा बच्चो का पठन पाठन जनवरी से 31 मार्च 2022 तक किया जा रहा है।विद्यालय मे विषयवार शिक्षको की मांग करने वालो में मुन्नी कुमारी, मोनिका कुमारी, जुली कुमारी, सुबोध कुमार, रौशन कुमार, दीपिका कुमारी, रवि कुमार, काजल कुमारी, सहेन्द्र कुमार, राखी कुमारी शामिल है। वही मौके पर एमडीएम के संयोजिका सुषमा देवी,रसोईया रिंकी देवी,कमला देवी,प्रधानाध्यापक प्रेम रजक, सहायक शिक्षक अशोक कुमार शामिल थे।

Leave a Response