चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लूटी गई 12 चक्का समेत लूटेरा गिरफ्तार बता दें कि वशिष्ठ नगर जोड़ी थाना अंतर्गत
लूटी गयी टाटा बारह चक्का ट्रक रजि० नं०
जे०एच0-19बी0-6090 को बरामद किया गया तथा काण्ड में संलिप्त प्राथमिकी अभियुक्त मनोज कुमार, पिता स्व0 बाबुलाल सिंह यादव, ग्राम चंधौस मठिया, पो0 चिकसी, थाना सिगौड़ी, जिला पटना (बिहार) को मौका-ए-वारदात से रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पकड़ाये एवं भागे सभी अपराधकर्मी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। बशिष्ठनगर थाना प्रभारी गुलाम सरवर व वशिष्ठ नगर थाना पुलिस की तत्परता के कारण लूटी गई ट्रक को मौका-ए-वारदात से बरामद किया गया तथा संलिप्त एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभि० का नाम मनोज कुमार, पिता स्व० बाबुलाल सिंह यादव, ग्राम चंधौस मठिया, पो0 चिकसी, थाना सिगौड़ी, जिला पटना (बिहार)
add a comment