Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

Chatra:-प्रतापपुर वन क्षेत्र लगे आग को वनकर्मियो के द्वारा अभियान चलाया बुझाया गया।

प्रतापपुर वनक्षेत्र के ननई,जुडी,बरूरा,सिदकी,योगियारा, घोडदौड, हुमाजांग, डुमरवार समेत कई वनक्षेत्रो में लोगो के द्वारा अपने स्वार्थ सिद्धी व महुआ चुनने के लिए महुआ के पेड के पास इकठ्ठे पत्तो मे आग लगा दे रहे है।चूंकि गर्मी के दिनो मे पत्ते सुखे होते है और जल्दी आग पकड लेते है ,गर्म हवा के कारण आग जंगलो मे पकडकर भयावह हो जाते है।कई वन क्षेत्रो मे इस तरह की घटना देखने व सुनने को मिल रहे हैं।इसको लेकर वन कर्मियो ने गांवो मे जागरूकता अभियान चलाकर वन क्षेत्रो मे आग न लगाने की अपील किया है ।लेकिन फिर भी लोग नही सुन रहे है।मंगलवार एवं बुधवार को वनकर्मियो ने दर्जनो वनक्षेत्रो मे लगे हुये आग को ग्रामीणो के सहयोग से अभियान चलाकर बुझाने का काम किया है।तथा गामव के ग्रामीणो को वनो मे आगन लगाने तथा आग लगने से रोकने की अपील किया ।वनकर्मियो ने ग्रामीणो से यह भी कहा कि वनक्षेत्रो मे आग लगाने वालो को चिन्हित कर कारवाई किया जाएगा । आग इस अभियान सुरेश कुमार दास,विकास रंजन,रितेश बाखला,गृह रक्षक,प्रवेश सिंह,मिथलेश तिवारी,दूर्गा ठाकुर,मजदूरो मे कुलेश्वर यादव,तपासी यादव समेत कई अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Response