Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

Chatra:- त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के लिए मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य पद को लेकर उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पर्चा।

झारखण्ड राज्य अंतर्गत प्रथम चरण में त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के लिए मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए निर्वाचन हेतु कुल चार चरणों (14 मई, 19 मई, 24 मई एवं 27 मई, 2022) में चुनाव होने है।

प्रथम चरण के लिए चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में आज चतरा, प्रताप पुर एवं कुन्दा प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई, जिनमें कई महिला एवं पुरूष उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा भरा।

चतरा प्रखंड में मुखिया पद के लिए कुल 2 उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा भरा, इनमें 1 महिला एवं 1 पुरूष, वहीं वार्ड सदस्य के लिए 9 उम्मीदवार एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 2 उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा भरा, इनमें 1 महिला एवं 1 पुरुष शामिल है।

प्रतापपुर प्रखंड में मुखिया पद के लिए कुल 6 उम्मीदवार, इनमें 5 महिला 1 पुरुष, वार्ड सदस्य के लिए कुल 10 उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा भरा, इनमें 8 महिला एवं 2 पुरुष, पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 7 उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा भरा, इनमें 2 महिला एवं 5 पुरुष शामिल है।

कुन्दा प्रखंड में मुखिया पद के लिए कुल कुल 2 उम्मीदवार ने पर्चा भरा, इनमें 1 महिला एवं 1 पुरुष शामिल है। वहीं वार्ड सदस्य के लिए 2 महिला उम्मीदवार ने पर्चा भरा है। पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 1 महिला उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा भरा।

इसके अलावे जिला परिषद सदस्य पद के लिए आज चतरा से 1 पुरुष उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा भरा।

Leave a Response