Chatra:-डीआरडीए स्थित प्रशिक्षण भवन में दस दिवसीय नाट्य कार्यशाला सह प्रदर्शन का हुआ सफल आयोजन।
सांस्कृतिक कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के दिशा निर्देश पर वित्तीय सहायता अनुदान अंतर्गत प्रतिबिंब सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था, चतरा द्वारा नाट्य कार्यशाला सह प्रदर्शन का सफल आयोजन 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदर्शन की कार्यशाला दिनांक 27 मार्च 2022 से 5 अप्रैल 2022 तक चलाई गई।
यह कार्यशाला स्थानीय वी0जे0 (विभुती नाथ झा संस्थान) पुरानी कचहरी परिसर में आयोजित हुई जिसमें मुख्य रूप से प्रशिक्षक के रूप में श्री धीरेंद्र सिन्हा एवं सुश्री सिमरन साह थे। प्रबंधन पदाधिकारियों में नसरुद्दीन अंसारी, मनीष कुमार, उदय कुमार पांडे एवं रानी गुप्ता थे। विशेषज्ञों में श्याम किशोर सीमा श्रीवास्तव नीतीश एवं दीपक कुमार थे।
चतरा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 50 प्रशिक्षुओं ने नाट्य विधा की कई बातों का प्रशिक्षण लिया भाव भंगिमा स्टेज क्राफ्ट स्टेज ग्राफ रंगों का मेल वेशभूषा पार्श्व संगीत विषय वस्तु डायलॉग इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रदर्शन कार्यक्रम डीआरडीए प्रशिक्षण हॉल में किया गया जो कि मंच के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ। जिसमें चार नाटकों का मंचन किया गया पलायन पर आधारित नाटक श्रमिक, रिश्तो पर आधारित नाटक मां बेटा, धार्मिक पौराणिक प्रसंग काली अवतार एवं गंगा अवतार का मंचन किया गया।
सभी पदाधिकारीगण एवं दर्शक मंत्रमुग्ध होकर देखते रह गए नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गुंजा देवी जिला खेल पदाधिकारी श्री प्राण महतो जिला कृषि पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद इत्यादि ने प्रमाण पत्र देकर प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाया बुझती हुई नाटक विधा के प्रति लोगों को उत्साहित करने में यह कार्यक्रम बहुत सफल साबित हुआ। इस सफलता का सबसे बड़ा श्रेय प्रशिक्षक प्रशिक्षुओं के साथ-साथ सचिव श्री प्रकाश कुमार एवं जिला खेल-कूद पदाधिकारी श्री प्राण महतो को जाता है।
कार्यक्रम में बेहतरीन साउंड लाइट मंच सज्जा ड्रेस डायलॉग विषय वस्तु यानी संपूर्ण प्रदर्शनी का विशेष ध्यान रखा गया था।