Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Chatra News

Chatra:-चतरा में TPC प्रतिबंधित संगठन के द्वारा संचालित मिनी गन फैक्ट्री धवस्त सबजोनल कमांडर रोहित भुइयां गिरफ्तार

चतरा में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी की राजधानी के रूप में चर्चित लावालौंग और कुंदा का किला पुलिस करवाई के कारण ध्वस्त हो गया है।यही कारण है बीते दिनों पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की सूचना पर टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर के रूप में 45 वर्षीय रवि जी उर्फ रोहित उर्फ नहू भुईयां उर्फ संतोष भुईयां को लोडेड कारबाईन मशिन गन के साथ उनके मांद से गिरफ्तार किया गया। चतरा, अपराधियों, माफियाओं और नक्सलियों के लिए पूरी तरह असुरक्षित साबित हो रहा है।जिले में पुलिस की बढ़ती लोकप्रियता ने अपराधियों को पलायन होने पर मजबूर कर दिया है।पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने इस सम्बंध में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार सबजोनल कमांडर ग्राम बधार थाना कुन्दा, जिला चतरा का रहने वाला है। बीते 24 मार्च को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम अन्नगड़ा के जंगल में प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन के शिर्ष कमांडरों द्वारा चतरा जिला में चल रहे विकास कार्यों में लेवी वसूलने की योजना बनाई जा रही है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक रविदास के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। जिस में कुन्दा थाना एवं लावालौंग थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों को शामिल किया गया। टीम के द्वारा अन्नगड़ा जंगल में शतर्कता के साथ कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित टी०पी०सी० उग्रवादी संगठन के उक्त सबजोनल कमाण्डर को लोडेड कारबाईन मशिन गन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सबजोनल की निशानदेही पर अन्नगड़ा जंगल में टी०पी०सी० कैम्प को धवस्त किया गया।इस स्थान से एक अन्य कारबाईन मशीन गन, गोलियाँ तथा भारी मात्रा में आई०ई०डी० बनाने का सामान जप्त किया गया। प्रतिबंधित संगठन के द्वारा संचालित मिनी गन फैक्ट्री को भी धवस्त करते हुए बड़ी मात्रा में बैरल, बन्दुक बनाने वाली मशीन तथा अन्य औजार जप्त किया गया है।

Leave a Response