Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

Chatra: उपायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट, चतरा की अध्यक्षता में प्रबंधकीय समिति की बैठक सम्पन्न।

चतरा उपायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट, चतरा अंजली यादव की अध्यक्षता में प्रबंधकीय समिति की बैठक हुई। बैठक में आज डीएमएफटी अंतर्गत विभिन्न प्रस्तावित/ प्रशासनिक स्वीकृति/ घटनोत्तर स्वीकृति हेतु सर्वसम्मति से समिति द्वारा मंजूरी दी गई।

प्रशासनिक स्वीकृति हेतु

पूर्व में पारित Rural Intrastructure Development fund (RIDE) की मार्गदर्शिका (Guideline) में संशोधन किया गया। यह संशोधित मार्गदर्शिका के अनुरूप योजनाओं का चयन किया जाना है। • RIDE मार्गदर्शिका अनुमोदन हेतु उपस्थापित।

पूर्व में पारित योजना टण्डवा प्रखण्ड में 100 बेडेड बैरक का निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

पूर्व में पारित योजना चतरा सदर थाना परिसर में 80 बेडेड पुरूष एवं 40 बेडेड महिला बैरक निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

पूर्व में पारित योजना चतरा सदर प्रखण्ड अन्तर्गत भेड़ी फार्म के लक्षणपुर डैम का उन्नयन कार्य हेतु प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

पूर्व में पारित चतरा जिला अन्तर्गत उत्तरी वन प्रमण्डल द्वारा प्राप्त योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

पूर्व में पारित चतरा जिला अन्तर्गत पशु रेफरल अस्पताल की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

पूर्व में पारित योजना ईटखोरी प्रखण्ड अन्तर्गत केन्दुआ (बभन्डी) बाक्चों ग्राम के पास कोनिया नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

पूर्व में पारित योजना कुन्दा प्रखण्ड अन्तर्गत कुन्दा लावालौंग पथ से ग्राम करिलगढ़वा मुख्य पथ तक निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

पूर्व में पारित योजना प्रतापपुर प्रखण्ड अन्तर्गत उच्च विद्यालय मथुरापुर से घोरीघाट के बीच सीलदाहा नाला पर पुल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

पूर्व में पारित योजना चतरा जिला अन्तर्गत बाल विवाह के रोकथाम हेतु RFP की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है जिसमें Breakthrough Trust को चयनित किया गया। उक्त योजना की स्वीकृति दी गई।

मॉडल विद्यालयों में अन्य सामग्री जैसे- Library Materials, Books, CCA Room Items आदि उपलब्ध कराने हेतु प्राक्कलित राशि निम्नवत है

बिरहोर समुदाय के कुपोषित बच्चों के उपचार हेतु राजकुमारी फॉउण्डेशन द्वारा चतरा जिला अन्तर्गत बढ़ते बिरहोर सामुदाय के कुपोशित बच्चों के उपचार हेतु कुपोषण उपचार वाहन का 6 महीना का अवधी विस्तार किया गया।

पूर्व में पारित चतरा जिला अन्तर्गत योजना +2 मॉडल विद्यालय का निर्माण हेतु शेष 8 (आठ) विद्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

पूर्व में पारित योजना ज्रेडा, राँची द्वारा सभी कस्तुरबा विद्यालयों एवं पाँच राज्य संपोषित हाई स्कूल में सोलर रूफ टॉप एवं विभिन्न चिन्हित स्थलों पर सोलर हाई मास्ट लाईट लगाने हेतु प्राक्कलित राशि 2,56,45,000.00 रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

पूर्व में पारित योजना Security Infrastructure Development fund के अन्तर्गत वशिष्टनगर थाना (प्रखण्ड हण्टरगंज) परिसर में 40 बेडेड पुरुष बैरक का निर्माण की स्वीकृति दी गई।

पूर्व में पारित योजना चतरा नगर क्षेत्र District Library-cum-Online Centre निर्माण की स्वीकृति दी गई।

पूर्व में पारित योजना वेयर हाउस एवं बल्ड बैंक निर्माण कार्य हेतु प्रशासनिक स्वीकृति।

बिरहोर बस्ती / SC/ST ग्रामों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु ग्रामों की विवरणी।

चतरा जिला के पाँच मॉडल विद्यालयों में Vocational Training के लिए अनुमोदन किया गया।

चतरा जिला में Craft Training कराने के लिए अनुमोदन किया गया।

चतरा जिला के KGBV विद्यालयों में सामग्री आपूर्ति (Furniture Items) एवं मॉडल विद्यालय की सभी पारित सामग्रियों के लिए अनुमोदन किया गया।

इस बैठक में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, डीएसपी मुख्यालय, जिला कृषि पदाधिकारी, संबंधित कार्यपालक अभियंता, डीएमएफटी पीएमयू, एडीएफ समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Response