Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Chatra News

Chatra:-उपायुक्त ने जिला परामर्श समिति (PCPNDT) की बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश।

चतरा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला परामर्श समिति (PCPNDT) की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने किसी भी जांच में PCPNDT की किसी भी परिस्थिति में अवहेलना न हो इसका खास खयाल रखने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे बैठक में District inspection & monitoring committee (DIMC) को लेकर भी चर्चा किया गया। वहीं PC&PNDT के तहत प्राप्त आवेदनों में मौजूद दस्तावेजों की उपायुक्त द्वारा समीक्षा की गई। वहीं उपायुक्त ने अल्ट्रासाउंड मसीन के संचालन को लेकर चिकित्सकों की योग्यता की जानकारी लेते हुए प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा हीं मशीन का संचालन किया जाए, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं अल्ट्रासाउंड मशीन संचालन हेतु लाइसेंस प्राप्त करने को लेकर और भी कई जरूरी कागजातों की मांग करने को लेकर निर्देश करते हुए अगली बैठक में निर्णय लेने की बात कही गई।इस बैठक में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ एस एन सिंह जिला आर०सी०एच० पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, शिवनंदन बड़ाईक, सरकारी अधिवक्ता, डा० संजय कुमार सिदार्थ, महिला चि०पदा० रेफरल अस्पताल सिमरिया, डा० अंकिता खण्डेलवाल समेत अन्य संबंधित मौजूद थे।

Leave a Response