Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

CHATRA:- उपायुक्त ने चतरा कॉलेज पहुंच कर द्वितीय चरण का चुनाव एवं प्रथम चरण का मतगणना को लेकर संबंधित पदाधिकारियों संग तैयारियों का किया समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

चतरा कॉलेज स्थित मल्टीपर्पज हॉल में आज जिला 19 मई को पदाधिकारी (पंचायत)-सह-उपायुक्त चतरा अंजली यादव ने द्वितीय चरण के चुनाव, जो 19 मई 2022 को निर्धारित है एवं प्रथम चरण के संपन्न हुए चुनाव का मतगणना, जो 17 मई 2022 को चतरा कॉलेज चतरा में निर्धारित है, इसकी तैयारियों का समीक्षा किया। उपायुक्त ने कल यानी 17 मई को अपने निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया। कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों कर्मियों को ससमय चतरा कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में उपस्थित होने का निर्देश दिया। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना को लेकर जारी सभी निर्देशों का अनुपालन करते हुए उत्तरदायित्व पूर्ण मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।वहीं 19 मई 2022 को द्वितीय चरण का मतदान निर्धारित है। जिसके तहत हंटरगंज एवं लावालौंग प्रखंड में मतदान होना प्रस्तावित है। जिसे देखते हुए उपायुक्त ने सभी सेक्टर दण्डाधिकारी/ सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को चुनाव से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जॉइंट ब्रीफिंग, ससमय पोलिंग पार्टी डिस्पैच एवं 19 मई को समय पर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ करने समेत अन्य विषयों पर कई आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने प्रथम चरण के चुनाव में कार्य में लगे सभी संबंधित अधिकारी/कर्मी द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान की सराहना किया। साथ हीं इसी प्रकार से आने वाले चरणों में भी अपने कार्यों का निर्वहन उत्तरदायित्व पूर्ण निभाने का निर्देश दिया।इस दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता, पवन कुमार मंडल, निदेशक डीआरडीए, अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया, सुधीर कुमार दास, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, गौरांग महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक सम्राट, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्णिमा कुमारी, जिला खेल कूद पदाधिकारी, डॉ प्राण महतो समेत विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मी मौजूद थे।

Leave a Response