Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

Chatra:- उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति एवं जिला चाइल्डलाइन सलाहकार बोर्ड की बैठक का किया गया आयोजन

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति एवं जिला चाइल्डलाइन सलाहकार बोर्ड की बैठक हुई। बैठक के दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बाल संरक्षण सेवाओं से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी जिला में बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के गठन हो जाने की भी जानकारी दी गई। बाल संरक्षण सेवाओं के अंतर्गत संचालित सभी शाखाओं के बारे में विस्तरित रूप से बताया गया। इसके पश्चात बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का परिचय उपायुक्त के समक्ष दिया।बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने बाल संरक्षण से संबंधित अपने कार्यों एवं दायित्वों से अवगत होते हुए आने वाली समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त द्वारा ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति एवं प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त श्रीमति यादव ने कहा कि बाल संरक्षण के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने एवं जनमानस को संवेदनशील बनाने के लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ जमीनी स्तर पर गहनता से काम करें। साथ ही फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण सुनिश्चित करने एवं विशेषकर बाल विवाह पर अंकुश लगाने हेतु चाइल्डलाइन को निर्देशित किया गया। साथ ही श्रम विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए महीने में एक बार क्षेत्र निर्धारित करते हुए छापेमारी कर बाल श्रमिकों को रेस्क्यू करने का आदेश दिया गया।भवन निमार्ण पदाधिकारी को निर्माण कार्यों में बाल मजदूरी पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया। बाल विवाह के नोडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विवाह के मामले में रोक लगाते हुए आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को जिले के ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को स्पांसरशिप योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। किशोर न्याय बोर्ड में लंबित मामलों के निपटारा हेतु विशेष किशोर पुलिस ईकाई के साथ बैठक कर समस्या निवारण करते हुए • लंबित मामलों को कम करने का निर्देश दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा पारा लीगल वालेटियर को संबंधित मुद्दे प्रशिक्षण देने एवं शिक्षा विभाग को स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में बाल संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर परिचर्चा एवं जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की गई

Leave a Response