Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Chatra News

Chatra:-आरबी हास्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में निशुल्क ह्दय रोग जांच शिविर का आयोजन

चतरा शहर के नगर भवन रोड स्थित आरबी हास्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में सोमवार को निशुल्क ह्दय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 150 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे। हजारीबाग आरोग्यम अस्पताल के ह्दय रोग विशेषज्ञ डाॅ मृणाल कुंज ने ह्दय रोग से संबंधित मरीजों का उपचार किया। शिविर में इलाज कराने आए मरीजों का निशुल्क ईसीजी व लैब से संबंधित जांच किया गया। इसके अलावा मरीजों के बीच निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मृणाल कुंज ने बताया कि हृदय से संबंधित रोग काफी सेंसेटिव मामला होता है। लोग जागरूकता के अभाव में हृदय से संबंधित छोटी-छोटी परेशानियों को अनदेखी करते हैं, जो आगे जाकर बड़ी समस्या बन जाती है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर हर स्वस्थ व्यक्ति को हृदय से संबंधित जांच कराते रहना चाहिए। अस्पताल के निदेशक जीएस राजू व विनय कुमार केसरी ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए समय-समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाकर अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ शिविर आयोजित करते रहती है। उन्होंने बताया कि चतरा में ह्दय रोग से संबंधित इलाज व चिकित्सक की कमी है। ह्दय रोग से संबंधित इलाज के लिए चतरा के लोगों को हजारीबाग व रांची जाना पड़ता है। अस्पताल प्रबंधन चतरा के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अस्पताल कैंपस में हृदय व अन्य रोग से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाकर शिविर आयोजित कर रही है। निशुल्क शिविर का यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। मौके पर डाॅ टी थाॅमस, डाॅ अवशेष त्रिपाठी, डाॅ अमृता सिंह, डाॅ मनीष कुमार उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में एकता सिंह, विजेता सिंह, मो हसनैन, सतेंद्र यादव,विनिता कुमारी,मनोज कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Response