Chatra:- अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
चतरा पुलिस ने अफीम तस्कर को एक बार फिर गिरफ्तार किया है ।हालांकि अफीम तस्कर इस बार निजी वाहन से नहीं बल्कि यात्री बस से बाहर जा रहा था। पुलिस को मिली सटीक सूचना के आधार पर अफीम के साथ अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पीला रंग का सर्ट पहने एवं काला रंग का बैग टाँगे हुए एक सफेद रंग का लाडली सीटी राईड बस नं0 JH10M-1436 से सवार होकर अफीम लिए जोरी से चतरा की ओर आ रहा है। इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चतरा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये चतरा जोरी रोड यादव होटल, बभने के पास संघन वाहन चेकिंग लगाकर उक्त वाहन में सवार एक व्यक्ति के पास से काला रंग के बैग में रखे किलो 02 किलो 758 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया तथा अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में सदर थाना में एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।