Chatra:- अंजली यादव ने समाहरणालय परिसर से कोविड सह टीबी सघन प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई
चतरा उपायुक्त अंजली यादव ने आज समाहरणालय परिसर से कोविड सह टीबी सघन प्रचार एवं टीबी उन्मूलन 2025 अंतर्गत 100 दिन 100 जिला अभियान हेतु टंडवा प्रखंड में जांच के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ जनजातीय मामलों के मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के देखरेख में देश के आदिवासी बाहुल्य जनजातीय क्षेत्रो में स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ाने के लिए ‘अनमाया’ कार्यक्रम अंतर्गत ‘आश्वासन’ जो कोविड और टीबी के संक्रमण की कड़ी तोड़ने हेतु जागरूकता कार्यक्रम है। इसका जिले में विधिवत शुभारंभ आज उपायुक्त द्वारा किया गया
add a comment