चतरा जिला प्रशासन के सहयोग से सिक्यूरिटी स्किल्स काॅन्सिल ऑफ इंडिया के द्वारा एसआईएस जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर का पथलगड़ा थाना में शिविर लगाया गया जिसमें टोटल अभ्यर्थी 15 पहुंचे जिनका मापदंड तथा लिखित परीक्षा लिया गया जिसमें 10 अभ्यार्थी चयनित किया गया भर्ती अधिकारी नवजोत रावत ने बोले कि इन लोगों को प्रशिक्षण केंद्र गढ़वा ट्रेनिंग सेंटर 28 मार्च को बुलाया गया तथा अगली भर्ती 25 मार्च को सदर थाना परिसर में बहाली ली जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को सेन्ट्ल टेनिंग एकेडमी गढ़वा बेलचम्पा में 1 माह का प्रशिक्षण प्रदान दिया जायेगा जिसमें पी0 टी0, डी्ल , ड्रील थ्योरीे , औद्योगिक सुरक्षा भी0 आई0 पी0 सुरक्षा, प्राथमिक उपचार , फायर फाइटिंग , कम्प्यूटर , बैंक सिक्यूरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादी का प्रशिक्षण प्रदान करके security & intelligence service india ltd में 2200 कार्यस्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जायेगी । भर्ती शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए भर्ती अधिकारी श्री नवजोत रावत ने बताया की भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य उम्मीदवार ,मैट्रिक पास, उम्र 21 वर्ष से 36 वर्ष तक ही होनी चाहिए भर्ती अधिकारी ने आगे बताया कि जिले के बेरोजगार नवयुवको को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराया जायगा। तथा उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतू नियुक्ति पत्र दिया जायेगा प्रशिक्षण के उपरान्त सभी जवानों को एस. आई. एस. इंडिया लि0 जो आई0 एस0 ओ0 9001-2008 मानक विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही प्रशिक्षण के उपरान्त उम्मीदवारों को एस. आई. एस. के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा भर्ती अधिकारी ने बताया कि उन्हें जहां पर तैनात किया जायेगा । राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अन्तर्गत अन्य भत्ता योग्यतानुसार , पी. एफ. सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, बोनस, गेच्यूटी, ई. एस. आई, ग्रुप इन्श्यारेंस , मेडिकल आवास व मेस की सुविधा , प्रमोशन, दो योग्य बच्चों को आई. पी. एस. देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था तथा स्थानान्तरण के दौरान यात्रा भत्ता एवं खाने की सुविधा दी जाती है । इस भर्ती शिविर का आयोजन चतरा जिला के सभी थाना परिसर में सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक इस भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए 9695718651 पर संपर्क करें या www.ssciindia.com को देखे ।