Chatra:उपायुक्त ने सरहुल व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश।*
*चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक राकेस रंजन की अध्यक्षता में सरहुल एवं रामनवमी के अवसर पर सफल विधि-व्यवस्था संधारणार्थ विषयक की बैठक की गई। बैठक प्राम्भ होने से पूर्व उपायुक्त ने जिला अंतर्गत की जाने वाली तैयारियों की जानकारी सभी संबंधित से वारी वारी से लेते हुए दिया आवश्यक दिशा निर्देश।*
*वहीं 4 तारीख सोमवार को सरहुल पर्व की तैयारी को लेकर पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने सभी थाना प्रभारी से की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए शांति एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया।*
*उपायुक्त ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में 4 अप्रैल सरहुल और 10 अप्रैल को रामनवमी पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक कर सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को सरकार द्वरा जारी गाइडलाइन की जानकारी देते हुए अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया।*
*सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की जानकारी देते हुए कहा गया कि सरहुल एवं रामनवमी में श्रद्धालु 100-100 के ग्रुप में निकल सकते हैं. जहां पर सभी ग्रुपों का मिलान होगा, वहां पर भी श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या 1000 से अधिक नहीं होनी चाहिए. शाम छह बजे तक सभी आयोजकों को धार्मिक जुलूस समाप्त करना होगा. साथ ही जुलूस में रिकॉर्डेड म्यूजिक और डीजे बजाने की सख्त मनाही होगी. जुलूस में शामिल लोगों को अपना-अपना हाथ सैनिटाइज करना होगा और हर वक्त मास्क पहने रखना होगा. उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों/प्रतिष्ठानों/संस्थानों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दंड संहिता के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।*