कोलकोले पंचायत के पांच स्कूलों में एसबीआई फाउंडेशन की पहल पर जल मीनार की स्थापना
Chatra : लावालौंग प्रखंड अंतर्गत कोलकोले पंचायत के पांच विद्यालयों में एसबीआई फाउंडेशन की सहायता से जल मीनार की स्थापना की गई है। यह कार्य पंचायत के मुखिया श्री राजेश कुमार साहू की पहल पर संभव हो सका, जिनकी सक्रिय भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में रही। मुखिया राजेश कुमार साहू...