

Chatra : लावालौंग प्रखंड मुख्यालय स्थित यज्ञशाला परिसर में रविवार को प्रखंड कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को सशक्त और व्यवस्थित बनाना तथा दवा व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करना था। बैठक में सर्वसम्मति से संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें देवदत्त आर्य को अध्यक्ष,महेश प्रसाद साहू को सचिव एवं सुबोध कुमार को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में जिला कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि दिलीप केशरी, मनोज कुमार एवं मंटु कुमार की उपस्थिति रही। उन्होंने संगठन की एकजुटता और पारदर्शिता की सराहना करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया। बैठक के दौरान लाइसेंस नवीकरण, जीएसटी संबंधी परेशानियां, औषधि नियंत्रण विभाग की कार्रवाई और अन्य व्यावसायिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। तय हुआ कि एसोसिएशन सभी दवा व्यवसायियों को नियमों की जानकारी देने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक प्रयास करेगा। कार्यक्रम का समापन संगठनात्मक एकता और पारदर्शिता के संकल्प के साथ किया गया।
लावालौंग संवाददाता, मो० साजिद