

प्रतापपुर /चतरा : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार परिसर में मंगलवार को बीडीओ की अध्यक्षता में योजनाओ की समीक्षा को लेकर बैठक किया गया।बैठक में ऑडिट,पेंशन सत्यापन,आवास,बागवानी,एसएडीईपी,आंगनबाडी भवन,सोक पीत,आवास डिमांड,आदर्श ग्राम सर्वे,सावित्री बाई फुले योजना,पुरानी योजना,15वे वित्त,पेयजल,बिरसा कूप,पोटा हो मैदान,कल्याण विभाग समेत सभी योजनाओ की समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान बीडीओ ने कहा की मनरेगा के तहत पुरानी योजना बंद कर बरसाती योजना को संचालित पर जोर दे।सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक पंचायत में कुप योजना का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए।वही लंबित आवास को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया।इस बैठक में बीपीओ राकेश कुमार,राजकिशोर दबगर,मुखिया संगीता देवी,रीना देवी,किशोर यादव,विरेन्द्र यादव,मनिष सिंह,रामजी पासवान,रविन्द्र कुमार राबो,रोजगार सेवक मंदीप सिंह समेत सभी