

लावालौंग/चतरा : प्रखंड के विभिन्न जगहों पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135वी जयंती धूमधाम से मनाया गया।जिसके तहत प्रखंड क्षेत्र के हेडुम पंचायत सचिवालय में मुखिया संतोष राम के नेतृत्व में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस दौरान मुखिया संतोष राम ने कहा कि बाबा साहब ने समाज के लिए ढेर सारी काम किए हैं।बाबा साहेब की पहचान संविधान निर्माता के रूप में किया जाता है।मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रदीप दूरी, पीरामल फाउंडेशन के प्राची कुमारी, सनी राम, महेंद्र गंजू, बाल्मीकि यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद
add a comment