Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, July 26, 2025
Chatra News

लावालौंग में आशा विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन

चतरा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, चतरा के निर्देशानुसार लावालौंग प्रखंड के ग्राम लावालौंग में गुरुवार को “आशा” विषय पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूक करना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाना था। इस अवसर पर अधिकार मित्र जनेश कुमार यादव, अभिषेक कुमार ठाकुर और रविकांत कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को बाल विवाह जैसे सामाजिक अपराधों से दूर रहने की प्रेरणा दी। साथ ही, “नालसा जागृति” और “नालसा संवाद” जैसे अभियानों के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की भावना को मजबूत करने पर बल दिया गया।कार्यक्रम के दौरान लोगों को नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी दी गई, जिससे वे आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकें।अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे अपनी बेटियों को बेहतर शिक्षा देने में कोई कसर न छोड़ें।इस मौके पर नालसा की ओर से प्रकाशित पंपलेट भी उपस्थित लोगों के बीच वितरित किए गए।

लावालौंग, मो० साजिद

Leave a Response