निरसा के कापासारा में सैकड़ों लोगों द्वारा अवैध रूप से कोयला उठाव की सूचना पर निरसा SDPO के नेतृत्व में पुलिस ने किया निरीक्षण
निरसा के कापासारा आउटसोर्सिंग में आसपास के सैकड़ों लोगों द्वारा अवैध रूप से कोयला उठाव की जानकारी पर शुक्रवार की सुबह निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर कापासारा का मुआयना किया गया। जैसे ही टीम का कापासारा पहुंची अवैध उत्खनन व उठाव में लगे सैकड़ों...