Chatra:-लावालौंग प्रखण्ड के पारामातु निवासी महेश ने जिला परिषद् उम्मीदवार के लिए किया नामांकन
लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र से जिला परिषद् सदस्य उम्मीदवार महेश रविदास ने आज लावालौंग निर्वाचन सीट से अपनी नामांकन पर्चा विकास भवन डीआरडीए निदेशक सह निर्वाची पदाधिकारी अरूण एक्का के समक्ष अपना प्रपत्र भर कर दावेदारी पेश की है।वहीं NCR संवाददाताओं से बातचीत के दौरान रविदास जी ने कहा कि मैं...