


चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में आत्मा (एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी) शासकीय निकाय वर्ष 2023-24 की बैठक की गई। बैठक में कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा चतरा, अशोक सम्राट द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022-23 मे प्राप्त आवंटन के आलोक में लक्ष्य शत प्रतिशत उपलब्ध की गई। वर्ष 2022-23 का मदवार विवरण यथा प्रशिक्षण, प्रत्यक्षण, परिभ्रमण, कृषक अभिरुचि समूह गठन, कृषक गोष्ठी, कृषक पाठशाला के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया । उन्होंने बताया गया कि किसानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आत्मा एटिक सेंटर में कृषक मित्रों का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक किया गया। प्रत्यक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 200 किसानों के बीच रब्बी मौसम में की जाने वाली सब्जी बीज किट उपलब्ध करा कर जिले के सभी प्रखण्डों में प्रत्यक्षण कार्य पूर्ण किया गया है। वर्ष 2023-24 में जिला कार्ययोजना पर पर चर्चा की गई। इसमें परियोजना निदेशक आत्मा चतरा द्वारा विस्तार पूर्वक वर्ष 2023-24 में संचालित आत्मा क्रिया विधियों को प्राप्त लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत राशि को खर्च करने का निर्देश उपायुक्त चतरा के द्वारा दिया गया। उक्त बैठक में बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला अग्रणी प्रबंधक देवव्रत शर्मा समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।