

लावालौंग/चतरा : एक दिन पूर्व मीडिया में प्रमुखता से बेसहारा विधवा सुमिता की खबर छपने के बाद अब मंधनियां पंचायत की मुखिया दहनी देवी तथा प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक ( बीपीएम) ने अपने सहयोगियों के साथ सहयोग के लिए कदम बढ़ाया है। मुखिया पति भोला राम ने चावल,आटा,आलू,हल्दी,तेल समेत अन्य खाने-पीने की सामग्री खरीद कर सुमिता के घर पहुंचकर वही पर बीपीएम भी राशन
उसे मुहैया कराया। साथ ही कहा कि बीडीओ विपिन कुमार भारती जी के द्वारा उठाए गए कदम को पूरा करने का जिम्मा मैं ले रहा हूँ। सुमिता एवं उसके दोनों बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर आधार कार्ड बनवाकर शीघ्र ही सुमिता को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।साथ ही सुमिता के दोनों बच्चों का नामांकन भी स्कूल में करवाया जाएगा।ज्ञात हो कि सुमिता एवं उसके दोनों बच्चों में से आज तक ना ही किसी का आधार कार्ड है ना ही राशन कार्ड और ना ही किसी प्रकार का सरकारी लाभ अब तक उन्हें मिल पाया है। इस पीड़ित की जानकारी समाजसेवी दिनेश प्रजापति ने मीडिया को इसकी सूचना दी थी। साथ ही कई समाजसेवियों के पहल पर सुमिता की भूखमरी वाले हालात से बीडीओ विपिन कुमार भारती को अवगत कराया गया था।इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दिनों पूर्व सुमिता के सहयोग के लिए सबसे पहले बीडीओ नें कदम बढ़ाया था।
रिपोर्टर मो० साजिद